scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना भवन पहुंचे आदित्य ठाकरे, समर्थकों ने लागाए नारे, देखें

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना भवन पहुंचे आदित्य ठाकरे, समर्थकों ने लागाए नारे, देखें

महाराष्ट्र में चल रहे ताजा संकट को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसेना भवन में बैठक बुलाई. जिसके लिए धीरे-धीरे शिवसेना के सारे विधायक शिवसेना भवन पहुंच रहे हैं. शिवसेना भवन में हो रही बैठक में हिस्सा लेने, आदित्य ठाकरे भी वहां पहुंचे. कल तक सीएम ठाकरे सभी लोगों को घर से ही संबोधित कर रहे थे, लेकिन आज उद्धव ठाकरे ने ये अहम बैठक बुलाई. बताया जा रहा है कि तबियत खराब होने के बाद भी उन्होंने ये बैठक बुलाई. और आदित्य ठाकरे वहां पहुंचे तो उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. शिवसेना के समर्थकों ने नारे लगाते हुए कहा कि उद्धव तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं. देखें वीडियो.

After seeing the ongoing political ruckus in Maharashtra, CM Thackery has called an important meeting in Shivsena Bhawan. All MLAs from Shivsena are reaching Shivsena Bhawan one by one. And when Aditya Thackery reached Shivsena Bhawan, his supporters started raising slogans. Watch this video.

Advertisement
Advertisement