scorecardresearch
 
Advertisement

Uddhav Thackeray Resigns: खुद कार चलाकर इस्तीफा सौंपने राजभवन पहुंचे उद्धव ठाकरे, देखें वीडियो

Uddhav Thackeray Resigns: खुद कार चलाकर इस्तीफा सौंपने राजभवन पहुंचे उद्धव ठाकरे, देखें वीडियो

सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही बुधवार रात फ्लोर टेस्ट ना रोकने का आदेश दिया. उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान कर दिया. फेसबुक के जरिए उन्होंने संदेश दिया. पद छोड़ने की घोषणा के सवा घंटे के भीतर खुद कार ड्राइव करते हुए राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने पहुंच गए. राजभवन में इस्तीफा सौंपने के बाद उद्धव ठाकरे मंदिर पहुंचे और दर्शन किए. इस दौरान उनके दो बेटे उनके साथ थे. देखें ये रिपोर्ट

Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari accepts Shiv Sena supremo Uddhav Thackeray's resignation as the chief minister of the state. Also, Uddhav Thackeray offered prayers at a temple with sons Aaditya and Tejas after submitting his resignation.

Advertisement
Advertisement