महाराष्ट्र का सियासी संकट इस हद तक गहरा गया है कि विधानसभा को भंग करने की बातें हो रही हैं, वहीं उद्धव ठाकरे के इस्तीफे की अटकलें भी तेज हैं. महाराष्ट्र में इस वक्त कोई स्पीकर नहीं है, लिहाजा सारी जिम्मेदारी डिप्टी स्पीकर की है. नरहरि जिरवाल डिप्टी स्पीकर हैं और NCP के हैं. कल उन्होंने एकनाथ शिंदे को नेता पद से हटाने की शिवसेना की अपील को स्वीकार किया था जबकि शिवसेना की चिट्ठी पर महज 22 विधायकों के दस्तखत थे. शिवसेना बागियों के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है. वहीं संजय राउत लगातार एकनाथ शिंदे को मनाने में जुटे हैं. आज सुबह उन्होंने एक घंटे तक एकनाथ शिंदे से बात की.
The political crisis in Maharashtra has deepened. There is talk of dissolving the assembly. Shiv Sena is taking a tough stand against the rebel MLAs. On the other hand, Sanjay Raut is constantly trying to persuade Eknath Shinde. Know what is going on in Maharashtra.