scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: पहले विधायकों से समझौते की बात, अब उद्धव देंगे 'रण' में मात?

Maharashtra Political Crisis: पहले विधायकों से समझौते की बात, अब उद्धव देंगे 'रण' में मात?

Maharashtra Political Crisis: अब तक अपने बागियों को लेकर जो उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, और संजय राउत जो नरम रुख दिखा रहे थे, उन्होंने सरकारी आवास वर्षा तक छोड़ दिया. अचानक से उनमें तल्खी कैसे आ गई है. क्या इसके पीछे भी कोई गेम प्लान चल रहा है? क्योंकि संजय राउत बेधड़क कह रहे हैं, विधायक टूटने से पार्टी नहीं टूटती. उद्धव इमोशनल कार्ड के साथ कड़क भी बोल रहे हैं. जबकि आदित्य ठाकरे ने भी साफ साफ शब्दों में कह दिया है कि ज़्यादा बोली लगी तो उन्होंने हमें छोड़ दिया. आखिर महाराष्ट्र की सियासत में कौन सी खिचड़ी पक रही है जबकि बीजेपी अब तक खामोश है. देखें वीडियो.

Maharashtra Political Crisis: As the Maharashtra political crisis continues to drag on, Shiv Sena's rebel MLA Eknath Shinde on Friday claimed to have the support of two-thirds of the party's MLAs. Meanwhile now Uddhav Thackeray is no more in the mood of compromise. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement