scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: शिंदे के खुले खत पर क्या बोले शिवसेना सांसद संजय जाधव, देखें

Maharashtra Political Crisis: शिंदे के खुले खत पर क्या बोले शिवसेना सांसद संजय जाधव, देखें

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार शाम फेसबुक के जरिए लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर शिवसेना के विधायक उनसे कहते तो वे खुद ही मुख्यमंत्री पद छोड़ देते. उन्होंने यहां तक कहा कि वे सीएम पद तो छोड़िए शिवसेना अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए भी तैयार हैं. इसके जवाब में एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को खुली चिट्ठी लिखी है. इस पर शिवसेना सांसद संजय जाधव ने कहा कि मुझे उद्धव से मिलने में कोई तकलीफ नहीं हुई. देखें

Eknath Shinde tweeted a three-page letter reacting to CM Uddhav Thackeray's emotional speech on Wednesday. He said this is the reality and this is what the MLAs wanted. He also said that he would not return. He taunted Thackeray for leaving 'Varsha'. Watch what Shiv Sena MP Sanjay Jadhav said on these allegations.

Advertisement
Advertisement