महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद मंत्री और शिवसेना के सीनियर नेता एकनाथ शिंदे गुजरात के सूरत चले गए हैं. शिंदे का दावा है कि उनको 20 विधायकों का समर्थन हासिल है. इस सियासी संकट पर शरद पवार का बयान आया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में तीसरी बार ऐसा हो रहा है. वह बोले कि NCP का कोई विधायक इधर से उधर नहीं गया है. क्या ठाकरे की सरकार गिरेगी? इसपर पवार ने कहा कि कोई ना कोई विकल्प निकल जाएगा. वहीं एनसीपी के बीजेपी के साथ जाने पर भी शरद पवार ने जवाब दिया है. देखें
NCP chief Sharad Pawar has said that his party is united and said that Eknath Shinde's rebellion is the Shiv Sena's internal matter. "I hope they resolve their differences soon. We are not scared," he said. Watch this video to know more.