scorecardresearch
 
Advertisement

Shivsena Maharashtra News: शिंदे गुट का बड़ा कदम, EC को दी नई कार्यकारिणी की जानकारी

Shivsena Maharashtra News: शिंदे गुट का बड़ा कदम, EC को दी नई कार्यकारिणी की जानकारी

शिव सेना पर कब्जे की जंग में आज शिंदे ग्रुप ने अहम कदम उठाया है. शिंदे ग्रुप ने चुनाव आयोग को चिट्ठी भेजकर नई कार्यकारिणी के गठन की जानकारी दी है. चिट्ठी में कहा गया है कि शिवसेना नेताओं का बहुमत उनके साथ है. उद्धव कैंप पहले ही एक कैविएट चुनाव आयोग में दाखिल कर चुका है. ये चिट्ठी ऐसे वक्त सामने आई है जब आज सुप्रीम कोर्ट में एक अहम सुनवाई है. उद्धव खेमे से अलग हुए 39 विधायकों को अयोग्य ठहराने की अर्जी पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस कृष्णा मुरारी और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच सुनवाई करेगी. देखें ये वीडियो.

Shinde faction has sent a letter to the Election Commission informing about the formation of the new executive. It has been said in the letter that the majority of Shiv Sena leaders are with them. watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement