शरद पवार ने आज दिल्ली में NCP वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई है. बैठक में शामिल होने के लिए शरद पवार और सुप्रिया सुले दिल्ली पहुंचने वाले हैं. बैठक से पहले दिल्ली NCP दफ्तर का मौसम भी बदल गया है. पोस्टर से अजित पवार बाहर हो गए. कल ना सिर्फ नंबर गेम में भतीजा-चाचा पर भारी पड़ा बल्कि अजित ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद भी छीन लिया.