शिवसेना भवन बाबा साहेब ठाकरे की पार्टी का मुख्यालय है. उद्धव ठाकरे का कहना है कि चिन्ह और पार्टी के नाम को छोड़कर शिंदे कुछ और नहीं हथिया सकते. वहीं, शिंदे गुट का कहना हैं कि शिवसेना भवन उनके लिए मंदिर है. वही मंदिर जिसके दर्शन वो करते रहेंगे, लेकिन इसी बीच एक वकील ने शिवसेना भवन को लेकर शिकायती पत्र लिखा है. क्या है पूरा मामला, जानिए.
The political tussle between Uddhav faction and Shinde's party has been intensified after take over of Shiv Sena symbol and office by the latter. Uddhav Thackeray says that Shinde cannot grab anything except the symbol and the name of the party. At the same time, the Shinde faction has given befitting reply.