scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में Mahabharat अभी बाकी है ?

Maharashtra में Mahabharat अभी बाकी है ?

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की नियुक्ति को चुनौती देने वाली उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट की याचिका पर 11 जुलाई को सुनवाई करने का फैसला किया. शिवसेना नेता सुभाष देसाई की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता देवदत्त कामत ने कहा कि वे 11 जुलाई को सुनवाई के लिए आने वाली अन्य लंबित याचिकाओं के साथ नई याचिका को सूचीबद्ध करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम एकनाथ शिंदे की मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्ति को चुनौती दे रहे हैं. दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है. शिवसैनिक लगातार उद्धव का साथ छोड़कर शिंदे गुट में शामिल हो रहे हैं. अब शिवसेना के हाथ से फिसल गई है. दरअसल, यहां शिवसेना के 67 में से 66 पार्षद एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं .

Advertisement
Advertisement