Maharashtra Politics: अजित पवार के नाम 5 बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बनने का कीर्तिमान दर्ज है. उनके पास ऐसे सियासी हुनर हैं कि, वो हर सरकार में फिट हो जाते हैं. इस रिपोर्ट में अजित पवार के सियासी सफर पर नजर डालिए कि आखिर कैसे वो महाराष्ट्र की सियासत में दादा कहे जाने लगे.