महाराष्ट्र विधानसभा में आज का दिन एक और बेहद महत्वपूर्ण दिन साबित होने वाला है. आज एकनाथ शिंदे फ्लोर टेस्ट का सामना कर रहे हैं. उन्हें विश्वास मत हासिल करना है. ये साबित करना है कि वो अल्पमत में नहीं है. लेकिन शिंदे और उद्धव की लड़ाई अभी खत्म नहीं होगी. शिंदे की अगली कोशिश होगी कि वो शिवसेना पर वर्चस्व बनाएं. अपने गुट को ही असली शिवसेना साबित करें. महाराष्ट्र संसद में शिंदे की परीक्षा शुरू हुई. ध्वनि मत के लिए उद्धव गुट तैयार नहीं हुआ तो हेड काउंट के जरिये वोटिंग शुरू हुई. हर विधायक की सीट पर जाकर उनका मत लिया गया. देखें महाराष्ट्र संसद से ये वीडियो.
Today Eknath Shinde faced a floor test. He had to win the vote of confidence. Uddhav faction was not ready for a voice vote, so voting started through headcount. Everyone's vote was taken by visiting every MLA's seat. Watch this video from Maharashtra Parliament.