महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर सियासी घमासान अभी भी जारी है. आज राज ठाकरे पुणे से औरंगाबाद रवाना हुए. उन्हें 150 पंडितों ने मंत्रोच्चार कर आशीर्वाद दिया. MNS प्रमुख राज ठाकरे की 1 मई को औरंगाबाद में रैली की इजाजत मिली है लेकिन पुलिस ने 16 शर्तें रखीं हैं. पुलिस ने साफ कर दिया है कि सभा में शामिल होने वाले सभी लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी आपत्तिजनक या किसी की आत्मा को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. जनसभा 1 मई को शाम 5:30 से 09.45 बजे तक होनी चाहिए. कार्यक्रम स्थल और समय में कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए. देखें ये वीडियो.
Maharashtra's politics continue on the loudspeaker issue. MNS leader Raj Thackeray on Saturday left from Pune to Aurangabad where he will host a rally on 1st May. Police had laid down some conditions for his rally. Watch this video to know further.