scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: 'फ्लोर टेस्ट पर भी इसी प्रकार का होगा चमत्कार', नार्वेकर की जीत पर बोले राम कदम

Maharashtra: 'फ्लोर टेस्ट पर भी इसी प्रकार का होगा चमत्कार', नार्वेकर की जीत पर बोले राम कदम

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने आज पहली बाधा पार कर ली है. विश्वास मत से पहले बीजेपी और शिंदे खेमा के साझा उम्मीदवार राहुल नार्वेकर स्पीकर बन गए हैं. विधानसभा में हुई वोटिंग में नार्वेकर को 164 वोट मिले जबकि विपक्षी उम्मीदवार राजन साल्वी को 107 वोट मिले. कल शिंदे सरकार को विधानसभा में विश्वासमत साबित करना है. उससे पहले आज स्पीकर बड़ी जीत माना जा रहा है. मुंबई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना भी शुरु कर दिया है. राहुल नार्वेकर के स्पीकर चुने जाने पर बीजेपी विधायक रामकदम ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कल होने वाले फ्लोर टेस्ट में भी ऐसा ही चमत्कार होगा.

Before the trust vote, BJP and Shinde camp's joint candidate Rahul Narvekar won the speaker election in the Maharashtra assembly with 164 votes while the opposition candidate Rajan Salvi got 107 votes. BJP MLA Ram Kadam had a special conversation with Aaj Tak and said that a similar miracle will happen in the floor test tomorrow.

Advertisement
Advertisement