उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच छिड़ी जंग से पूरा देश वाकिफ है. लेकिन दशहरे के दिन इन दोनों के बीच शक्ति प्रदर्शन की रैली ने दुश्मनी की खाई को और चौड़ा कर दिया है. एकनाथ शिंदे ने जून में 40 से ज़्यादा विधायकों के समर्थन औऱ बीजेपी के सहयोग से उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया, औऱ साथ ही शिवसेना पर अपनी दावेदारी ठोक दी. अब आगे बीएमसी चुनाव हैं, ऐसे में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे. देखें.
Politics in Maha has again been started. Both, Eknath Shinde and Uddhav Thackeray are showing their power to each other. Watch.