scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: Deputy CM बनने के लिए तैयार नहीं थे फडणवीस! जानें पर्दे के पीछे की पूरी कहानी

Maharashtra: Deputy CM बनने के लिए तैयार नहीं थे फडणवीस! जानें पर्दे के पीछे की पूरी कहानी

महाराष्ट्र में भी इस बार तख्तापलट हुआ. ऐसे में एक बार फिर ऑपरेशन लोटस की चर्चा तेज हो गई. कैसे कैसे बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस को बनाया है. सीएम के तौर पर बीजेपी ने एकनाथ शिंदे के नाम का ऐलान करके मास्टरस्ट्रोक मारा है. भाजपा के इस चाल के पीछे कई राजनीतिक कारण हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि शिंदे सरकार की कैबिनेट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नहीं होंगे. ये सबसे बड़ा दांव बीजेपी का है. ये भी कयास लगाया जा रहा था कि अब जब एकनाथ शिंदे सीएम बन जायेंगे तो शायद फडणवीस डिप्टी सीएम बनें लेकिन ऐसा भी नहीं होने वाला है. समझने राजनीतिक कारण.

BJP has hit a masterstroke by announcing the name of Eknath Shinde as CM of Maharashtra. There are many political reasons behind this move of the BJP. The biggest thing is that Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis will not be in the Shinde government's cabinet. Understanding political reasons.

Advertisement
Advertisement