scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Politics: 'BJP ने शिंदे से 2019 में ही छीन लिया था सीएम पद', देखें क्यों बोले शिवसेना नेता

Maharashtra Politics: 'BJP ने शिंदे से 2019 में ही छीन लिया था सीएम पद', देखें क्यों बोले शिवसेना नेता

महाराष्ट्र के पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज में जैसे सुनामी आ गई है. सेंसेक्स में जबरदस्त बदलाव का बवंडर दिख रहा है. किसी के शेयर के भाव आसमान छूने लगे हैं तो किसी का शेयर पाताल पहुंच गया है. इस वक्त सत्ता के शेयर बाजार में बीजेपी बमबम दिख रही है. ढाई साल से बीजेपी के शेयर के भाव उठ नहीं पा रहे थे अब दिन बहुरे हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बन रही है. फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. शिवसेना के बागी गुटों के शेयर के भाव में भी जबरदस्त चढाव है. एकनाथ शिंदे का डिप्टी सीएम बनना तय माना जा रहा है. पार्टी में फूट के बाद उद्धव के लिए भविष्य के रास्ते में मुश्किलें ही मुश्किल दिख रही है.

Advertisement
Advertisement