इस साल की दिवाली महाराष्ट्र की राजनीति में बिगड़े रिश्तों को सुधारने का मौका हो सकती है. महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस लगातार मनसे प्रमुख राज ठाकरे से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. दीपावली की पूर्व संध्या पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ शिवाजी पार्क में पार्टी द्वारा आयोजित दीप उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. क्या है एक साथ इस मंच पर होने के संकेत. देखें ये वीडियो.
On the eve of Diwali, MNS chief Raj Thackeray along with CM Eknath Shinde and Deputy CM Devendra Fadnavis inaugurated the Deep Utsav program organized by the party at Shivaji Park. Is there any sign of getting together on this forum. Watch this video.