scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Politics: '7 निर्दलीय MLA ने समर्थन वापसी का ईमेल भेजा', देखें क्या बोले शिंदे

Maharashtra Politics: '7 निर्दलीय MLA ने समर्थन वापसी का ईमेल भेजा', देखें क्या बोले शिंदे

महाराष्ट्र की राजनीतिक उथल-पुथल अब निर्णायक मोड़ पर आ गई है. राज्यपाल ने आखिरकार कल यानी 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुला लिया है. सत्र का एकमात्र एजेंडा उद्धव सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट है, जिसे गुरुवार को शाम 5 बजे तक निपटाने को कहा गया है. हालांकि, उद्धव सरकार ने इसका विरोध किया है और शिवसेना फ्लोर टेस्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करने वाली है. एकनाथ शिंदे बोले कि वे कल फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे. गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर के दर्शन के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम लोग कल मुंबई जाएंगे और फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे. वह बोले कि मंदिर में उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों के लिए प्रार्थना की है. देखें पूरी खबर.

The Maharashtra political crisis seems to be getting intensified as the State Governor Bhagat Singh Koshyari has now called for a floor test on Thursday. While Uddhav Thackeray has moved the Supreme Court against the floor test, the rebel MLAs are slated to go to Goa from Guwahati. Speaking to the media, Eknath Shinde said that after visiting the Kamakhya temple in Guwahati, Eknath Shinde said that we will go to Mumbai tomorrow and take part in the floor test. He said that in the temple he has prayed for the people of Maharashtra. Watch this video.

Advertisement
Advertisement