scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Politics: गुजराती-राजस्थानी पर बोल फंसे कोश्यारी, हमलावर हुई NCP-कांग्रेस

Maharashtra Politics: गुजराती-राजस्थानी पर बोल फंसे कोश्यारी, हमलावर हुई NCP-कांग्रेस

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की एक टिप्पणी को लेकर वहां की राजनीति में भूचाल आ गया है. एक कार्यक्रम में कोश्यारी ने कहा कि गुजराती-राजस्थानी निकल जाएं तो मुंबई-ठाणे में कोई पैसा नहीं बचेगा. कोश्यारी की इस टिप्पणी पर राजनीतक बवाल मच गया है. हर तरफ से कोश्यारी निशाने पर आ गए है. यहां तक कि बीजेपी ने भी कोश्यारी की टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया है और असहमति जता दी है. वहीं, उद्वव ठाकरे ने भगत सिंह कोश्यारी से माफी की मांग की है. देखें ये वीडियो.

Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari stoked controversy over his purported statement. As a result, it has also stirred politics in the state. In a statement, Governor Bhagat Singh Koshyari on Friday stated that if the Gujaratis and Rajasthanis leave Mumbai and Thane, there won’t be money in Maharashtra. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement