scorecardresearch
 
Advertisement

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद उत्साहित MVA, पवार के घर बनी आगे की रणनीति!

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद उत्साहित MVA, पवार के घर बनी आगे की रणनीति!

कर्नाटक में हुई कांग्रेस की जीत से कांग्रेस पार्टी तो देशभर में उत्साहित है ही, महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी के हौसले भी बुलंद हो गए हैं. कांग्रेस, एनसीपी और तीनों दलों के पार्टी नेता कह रहे हैं कि महाराष्ट्र को अब महाविकास आघाड़ी ही फतह करेगा और उन्होंने सीट शेयरिंग कैसे होगी ये भी तय कर लिया है. मुबंई में शरद पवार के घर मीटिंग रखी गई. देखें पूरी खबर.

Congress' victory in the Karnataka elections have charged up the opposition in the country for 2024 elections. Congress, NCP and party leaders of all the three parties are saying that only Mahavikas Aghadi will win in Maharashtra. A meeting was held at Sharad Pawar's house in Mumbai. Watch complete news.

Advertisement
Advertisement