पूरा देश जिस वक्त पद्मासन, वज्रासन, सिद्धासन, मत्स्यासन, वक्रासन ऊष्ट्रासन कर रहा था, ठीक उसी वक्त मालूम चला कि शिवसेना के कद्दावर नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र की सरकार को शीर्षासन करा दिया है. MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद उद्धव ठाकरे ने अपने नेताओं की बैठक बुलाई थी, मगर बैठक शुरु होती इसके पहले ही मालूम चला कि 26 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे मुंबई से 283 किलोमीटर दूर सूरत के एक पांच सितारा होटल में दार्जिलिंग वाली चाय का आनंद ले रहे थे. महाराष्ट्र की सियासत में ये खबर कपालभाति जैसी थी,सबकी सांसें जल्दी जल्दी चलने लगीं. देखें ये रिपोर्ट.
After cross-voting in MLC elections, Uddhav Thackeray had called a meeting of his leaders. But before that Eknath Shinde along with 26 MLAs left Mumbai and reached Surat. After this, Maharashtra politics turned upside down. Watch this report.