सवाल अब सिर्फ महाराष्ट्र की सरकार बचाने का नहीं, शिवसेना बचाने का है. लेकिन शिवसेना अभी भी इस संकट को सिर्फ सीएम की कुर्सी तक सीमित कर के देख रही है. बाग़ी विधायकों की ओर से एक खुला ख़त उद्धव ठाकरे के नाम गुवाहाटी से ही आया है. तीन पन्नों के इस शिकायती पत्र में विधायकों ने मानो अपना कलेजा निकाल कर रख दिया है. खत के साथ ही मुंबई में अब पोस्टर पॉलिटिक्स भी शुरू हो गया है. शिंदे की तरफ से पूरे मुंबई में बड़े पोस्टर बैनर लगवाए गए हैं. इन पोस्टर्स में बाबा साहेब ठाकरे के साथ एकनाथ शिंदे दिख रहे हैं लेकिन उद्धव ठाकरे नदारद हैं. देखें पंकज उपाध्याय की ये रिपोर्ट.