महाराष्ट्र की राजनीति के आज और कल का दिन काफी अहम है. कल महाराष्ट्र विधानसभा में राहुल नार्वेकर ने स्पीकर का पद जीता और एक बड़ी जीत हासिल की. विधानसभा में वोटिंग से पहले ही बीजेपी के विधायकों ने कहा था कि हम ठोक बजाकर स्पीकर का चुनाव जीतेंगे. और ऐसा हुआ भी. विधानसभा में शिंदे गुट के लिए 164 वोट पड़े. वहीं इस पर विपक्ष अपनी-अपनी प्रक्रिया दे रहा है. महाराष्ट्र के नेता शरद पवार का कहना है कि 6 महीने से ज्यादा नहीं चलेगी शिंदे सरकार. जिसपर बीजेपी नेता राम कदम ने जवाब दिया. देखें.