scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Politics, Shinde Exclusive: होटल के बाहर नजर आए शिंदे, मुंबई वापसी पर दिया जवाब

Maharashtra Politics, Shinde Exclusive: होटल के बाहर नजर आए शिंदे, मुंबई वापसी पर दिया जवाब

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र का राजनाीतिक संकट आज कोई नया मोड़ ले सकता है. इसी बीच एकनाथ शिंदे आज रेडिसन ब्लू होटल के मेन गेट के बाहर देखे गए. उन्होंने बाहर आकर मीडिया वालों से बात की. उन्होंने कहा कि हम शिवसेना में ही हैं और अलग पार्टी नहीं बनाने जा रहे हैं. शिंदे ने कहा कि वे लोग बाला साहेब और हिंदुत्व को आगे ले जा रहे हैं. वह बोले कि दीपक केसरकर उन लोगों के प्रवक्ता हैं. शिंदे ने कहा कि उन लोगों का अगला कदम क्या होगा, जल्द उसकी जानकारी दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि हम जल्द ही मुंबई जाएंगे. शिंदे ने दावा किया कि उनके साथ कुल मिलाकर 48 विधायक हैं. देखें पूरी खबर.

Amid Maharashtra political crisis, Eknath Shinde was spotted outside Guwahati hotel on Tuesday. During this, he spoke to media and stated about his returning Mumbai. He said that we are following foot steps of Bala Saheb and will take the Hindutava forward. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement