महाराष्ट्र में वित्त मंत्री अजित पवार ने अपना 11वां बजट पेश कर 16 लाख नए रोजगार देने का दावा किया. लेकिन 21वीं सदी की सियासत में शोर है 16वीं सदी के मुगल वंश के छठे बादशाह की कब्र पर. औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र में रहेगी या खोद डाली जाएगी. इसी पर महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा चल रही है.