scorecardresearch
 
Advertisement

'MVA से लड़िए चुनाव... ', उद्धव ठाकरे ने दिया केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को खुला ऑफर

'MVA से लड़िए चुनाव... ', उद्धव ठाकरे ने दिया केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को खुला ऑफर

लोकसभा चुनाव के आते ही महाराष्ट्र में 48 सीटों का पेंच फंसा नजर आ रहा है. वहीं बहुमत सेंध का खेल शुरु हो गया. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंत्री नितिन गडकरी को महाविकास अघाड़ी में आने का खुला ऑफर दे डाला. उन्होंने कहा है कि, BJP छोड़ दो, MVA से चुनाव लड़ो. दिल्ली के सामने मत झुको. उनके इस ऑफर पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस ऑफर पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि, नितिन गडकरी हमारे बड़े नेता हैं. उद्धव की पार्टी सिर्फ बैंड बाजा वाली है.

Advertisement
Advertisement