scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में महासंग्राम, आदित्य ठाकरे का पार्टी के 'बागियों' पर निशाना

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में महासंग्राम, आदित्य ठाकरे का पार्टी के 'बागियों' पर निशाना

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में चल रही सियासी महाभारत चरम पर है. क्या मुंबई में हो रही बयानबाजियां और गुवाहाटी से आ रही बागियों की तस्वीरों से कोई संकेत मिल रहे हैं. गुवाहाटी में शिंदे सेना की संख्या बढ़कर 38 हो गई है और ले देकर उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के खाते में रह गए हैं मात्र 17 विधायक के साथ. अब लड़ाई इस बात की है कि असली शिवसेना कौन सी है- शिंदे वाली सेना, या फिर उद्धव वाली सेना. क्योंकि दोनों के बीच बातचीत के आसार फिलहाल तो नहीं बन रहे हैं. इस विवाद में आदित्य ठाकरे ने भी पार्टी के 'बागियों' पर निशाना साधा है. आदित्य ठाकरे ने कहा है कि 'पैसों के लिए पार्टी से बगावत की गई'. देखें ये वीडियो.

Maharashtra is witnessing huge political crisis these days as internal tussle of Shivsena has been seeing a huge political dispute. Now the dispute has reached on 'Real Shiv Sena'. Amidst of this, Aditya Thackeray has took a jibe at the rebelious MLAs stating that revolt has been done against the party for money. Watch this video.

Advertisement
Advertisement