एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. महिला के मुताबिक, मुंबई में नए ब्रिज के उद्घाटन के दौरान उसे गलत इरादे से हाथ लगाकर किनारे किया गया था. इसके उद्धघाटन के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आये थे. फिलहाल पुलिस महिला के बयान और वीडियो के आधार पर जांच कर रही है. देखें ये वीडियो.
Mumbai Police have booked Nationalist Congress Party (NCP) leader and MLA, Jitendra Awhad, for molesting a woman in Thane. A case under Section 354 (outraging modesty of a woman) of the Indian Penal Code (IPC) has been registered against the leader.