scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Pune: अजान Vs हनुमान चालीसा के बीच MNS नेता ने करवाई 'सर्वधर्म महाआरती'

Maharashtra Pune: अजान Vs हनुमान चालीसा के बीच MNS नेता ने करवाई 'सर्वधर्म महाआरती'

महाराष्ट्र के पुणे शहर में मनसे के नेता ने महाआरती का आयोजन किया है. इस आयोजन के पीछे का संदेश जानने के लिए आजतक रिपोर्टर ने उनसे बातचीत की. महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से लाउडस्पीकर पर चल रहे घमासान के चलते हालत तनावपूर्ण रहे हैं. MNS नेता वसंत मोरे ने बताया कि एक लोकप्रतिनिधि होने की वजह से हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और अन्य सभी धर्मों के लोगों के प्रति जिम्मेदारी को निभाने का प्रयास किया है. महाराष्ट्र सब धर्मो की भूमी है, यहां लोग एक साथ रहते हैं. इस वीडियो में देखें MNS नेता के साथ आजतक की पूरी बातचीत.

Advertisement
Advertisement