मुंबई में हालात काबू में है लेकिन अकोला में मुश्किल है. विद्रुपा नदी और मोरना नदी में आई बाढ़ के कारण शहर के कई इलाकों में घुसा पानी घुस गया. नगर निगम को 8 परिवार को रेस्क्यू करना पड़ा. अकोला से ही एक ऐसी तस्वीर सामने आई जहां बस के अंदर यात्री छाता खोलने को मजबूर हो गए. देखें.