बारिश का मौसम मुंबई वालों के लिए भी कहर बनकर टूटा है. मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. मुंबई और इसके उपनगरीय इलाके में कल भारी बारिश हुई है. मॉनसून की पहली ही बारिश में मुंबई में हादसों का सिलसिला शुरू हो गया है.
The rainy season has wreaked havoc in Mumbai. An alert has been issued regarding rain in many districts of Maharashtra including Mumbai. In the very first monsoon rains, a series of accidents have started in Mumbai.