महाराष्ट्र में मूसाधार आफत बरसी है. विदर्भ के इलाकों में त्राहिमाम मचा हुआ है. रत्नागिरी, ठाणे, कोल्हापुर, नागपुर, अकोला, सतारा, नासिक में तो मानो आफत बरसी है. कई शहरों में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को उतारना पड़ा है. रिहाइशी इलाकों में नाव चलने की तस्वीरें आ रही हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए कल पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात कर सूबे को हर संभव केंद्रीय मदद मुहैया कराने का भरोसा दिलाया है. देखें
Multiple areas of Maharashtra received intense rainfalls on Thursday leading to overflowing of rivers such as Ratnagiri, Konkan and Raigad. At least 6000 passengers were stranded as train services on the Konkan route were suspended.