scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: 24 घंटे में Corona के 6971 नए मामले, आज से सभी कार्यक्रमों पर पाबंदी

Maharashtra: 24 घंटे में Corona के 6971 नए मामले, आज से सभी कार्यक्रमों पर पाबंदी

महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. जिसके मद्देनजर सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में फिर लॉकडाउन लगाने का अल्टीमेटम दे दिया है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 6971 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में आज से सभी सरकारी, धार्मिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी गई है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोग मास्क नहीं पहनेंगे तो लॉकडाउन लगाना पड़ेगा. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Maharashtra witnessed 6971 new coronavirus cases in past 24 hours. Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray warned that lockdown would have to be reimposed if daily Covid cases continue to rise. He also warned people to follow coronavirus protocols to avoid lockdown. In view of the rising coronavirus cases, religious, social and political gatherings will be prohibited in the state from Monday. Watch video.

Advertisement
Advertisement