scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में आए 57 हजार से अधिक Corona केस, Uddhav बोले- तीसरी लहर के लिए तैयार

Maharashtra में आए 57 हजार से अधिक Corona केस, Uddhav बोले- तीसरी लहर के लिए तैयार

कुछ दिनों की गिरवाट के बाद महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 57640 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस की वजह से 920 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 57006 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं, मामूली राहत के बाद मुंबई में एक बार फिर पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस 3882 नए केस सामने आए हैं और 77 और लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य तीसरी लहर के लिए तैयार है. देखें वीडियो.

After a slight dip in daily cases for few days, Maharashtra recorded 920 Covid deaths and 57,640 fresh cases on Wednesday. While 57,006 patients were discharged on Wednesday, the total discharged figure as of May 5 stands at 41,64,098. Mumbai on the other hand recorded 3,879 new cases and 77 deaths. Maharashtra Chief Minister on Wednesday said the people must be prepared for a third wave. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement