scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: गढ़चिरौली में मारा गया 50 लाख का इनामी नक्सली, देखें कौन है मिलिंद तेलतुम्बडे?

Maharashtra: गढ़चिरौली में मारा गया 50 लाख का इनामी नक्सली, देखें कौन है मिलिंद तेलतुम्बडे?

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ दूसरे सबसे बड़े ऑपरेशन में 27 नक्सलियों को मार गिराया गया. महाराष्ट्र पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन 12 घंटे चला. शनिवार सुबह 6 बजे शुरू और शाम करीब 6 बजे जाकर खत्म हुआ. मुंबई से 920 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ सीमा से सटे गढ़चिरौली के जंगलों में हुए एनकाउंटर में 50 लाख का इनामी नक्सली मिलिंद तेलतुम्बडे भी मारा गया. मिलिंद उर्फ दीपा उर्फ प्रवीण उर्फ अरुण उर्फ सुधीरी की काफी साल से पुलिस को तलाश थी. तेलतुम्बडे को काफी खूंखार नक्सली था, जिसके ऊपर 50 लाख का इनाम था. भीमा कोरोगांव दंगा केस का वो मुख्य आरोपी है. देखें ये वीडियो.

In the second-biggest operation against Naxalites in Gadchiroli, Maharashtra, 27 Naxalites were killed. The special operation of the Maharashtra Police lasted for 12 hours. Naxalite Milind Teltumbde was also killed in an encounter. Milind alias Deepa alias Praveen alias Arun alias Sudhir was wanted by the police for many years. Watch this video.

Advertisement
Advertisement