scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण पर आर-पार, जालना बना सियासत का केंद्र

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण पर आर-पार, जालना बना सियासत का केंद्र

महाराष्ट्र के जालना जिले में मराठा आरक्षण के लिए विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को हिंसक हो गया, जिसमें 38 पुलिस कर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने अंबाड तहसील के धुले-सोलापुर रोड पर अंतरवाली सारथी गांव में हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया था. धरना प्रदर्शन के बाद संभाजीनगर में बंद है.

The protest for reservation for the Maratha community in the Jalna district of central Maharashtra turned violent. In the wake of which Maharashtra police took strict step and beefed up the security at many places including Nanded, Jalna and Sambhajinagar. Watch this report.

Advertisement
Advertisement