scorecardresearch
 
Advertisement

'सामना' में Anil Deshmukh पर सवाल, सीएम Uddhav ने गठित की उच्चस्तरीय कमेटी

'सामना' में Anil Deshmukh पर सवाल, सीएम Uddhav ने गठित की उच्चस्तरीय कमेटी

मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर वसूली करने के जो गंभीर आरोप लगाए, उसकी जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे. उद्धव सरकार ने इसका आदेश दे दिया है. कमेटी को 6 महीने में जांच रिपोर्ट देनी है. इससे पहले शिवसेना के मुखपत्र सामना में अनिल देशमुख पर सवाल उठाया गया है. सामने के संपादकीय में लिखा गया था कि अगर सचिन वाजे उगाही कर रहा था, तो गृहमंत्री को कैसे नहीं पता चला. देखें वीडियो.

CM Uddhav Thackeray formed a committee to investigate the serious allegations on Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh. The committee has to submit an inquiry report in 6 months. Earlier Shiv Sena mouthpiece Saamana criticised the Anil Deshmukh in its editorial and questioned the Sachin Vaze relationship with Deshmukh. Watch video.

Advertisement
Advertisement