scorecardresearch
 
Advertisement

Covid Centre पर Corona Patient ने की ऐसी अजीबो-गरीब मांग, Viral हुआ Video

Covid Centre पर Corona Patient ने की ऐसी अजीबो-गरीब मांग, Viral हुआ Video

Maharashtra के Sangli जिले का Video Viral है, जिसमें एक Patient Dance करते हुए Chicken मांग रहा है, मरीज को Covid Centre का Chicken पसंद आया था तो उसने Chicken खाए बिना Home जाने से मना कर दिया और कोविड केयर सेंटर में ही डांस करने लगा. दरअसल कोरोना से मुक्त होने के बाद भी यह शख्स कोविड सेंटर से निकलने को तैयार नहीं है. उसने कोविड सेंटर से निकलने के लिए ज‍िद पकड़ रखी है. ज‍िसे सुनकर कोव‍िड केयर सेंटर के कर्मचारी भी हैरान हैं. कोविड केयर सेंटर में मरीजों को जल्दी ठीक होने के लिए पौष्टिक भोजन दिया जाता है, हालांकि सांगली के इस मरीज को इस पौष्टिक आहार की लत लग गई. ज्यादा जानकरी के ल‍िए देख‍िए ये मजेदार वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement