scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में Omicron के सात नए केस, साढ़े तीन साल का बच्चा भी Positive

Maharashtra में Omicron के सात नए केस, साढ़े तीन साल का बच्चा भी Positive

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के नए सात केस मिले हैं, जिनमें एक साढ़े तीन साल का बच्चा भी है. मुंबई में तीन केस आए हैं बाकी 4 केस पिंपरी-चिंचवड़ के हैं. अब महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 17 हो गई है. महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 695 केस आए हैं. फिलहाल सभी मरीजों को बीएमसी ने सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती करा दिया है. इनमें से एक मरीज धारावी का रहने वाला है. इसके अलावा पिंपरी चिंचवड़ में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 4 मिले हैं. ये लोग विदेश से नहीं लौटे बल्कि नाइजीरिया से आई NRI महिला के संपर्क में आकर संक्रमित हुए.

Seven new cases of Omicron have been found in Maharashtra, including a three and a half year old child. There have been three cases in Mumbai, the remaining 4 cases are from Pimpri-Chinchwad. Now the total number of Omicron cases in Maharashtra has gone up to 17. There have been 695 cases of corona in Maharashtra in 24 hours.

Advertisement
Advertisement