scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political crisis: संजय राउत ने एकनाथ शिंदे गुट को दी खुली चुनौती, देखें क्या कहा

Maharashtra Political crisis: संजय राउत ने एकनाथ शिंदे गुट को दी खुली चुनौती, देखें क्या कहा

शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर बागी विधायकों पर तंज कसा है. महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक बवाल के बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद ने एक ट्वीट करके बागी नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना पड़ेगा चौपाटी में. संजय राउत ने इससे पहले शनिवार को भी बागी नेताओं को लेकर बयान दिया था. उन्होंने बागी विधायकों को पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी. साथ ही महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच आज शिवसेना के युवा कार्यकारिणी की बैठक होगी. देखें वीडियो.

Maharashtra Political crisis: As the political crisis continues to unfold in Maharashtra, Sanjay Raut took another dig at the Shinde group currently staying at the Radisson Blue hotel in Guwahati. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement