scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: अहमदनगर में धार्मिक यात्रा पर पत्थरबाजी, जुलूस के दौरान दो गुटों में हुई झड़प

Maharashtra: अहमदनगर में धार्मिक यात्रा पर पत्थरबाजी, जुलूस के दौरान दो गुटों में हुई झड़प

महाराष्ट्र के अहमदनगर के शेवगाव इलाके में बीती रात एक धार्मिक यात्रा पर जमकर पत्थरबाजी हुई है. जानकारी के मुताबिक दो गुट के लोगों में ये झड़प हुई है. हिंसा और पत्थरबाजी की घटना में 4 पुलिसवाले जख्मी बताए जा रहे हैं. ये हिंसा औरंगाबाद और अहमदनगर शहर के बीच हुई है. छत्रपति संभाजी महाराज की जयंती पर कल शाम को जुलूस निकाला गया था.

In the Shevgaon area of Ahmednagar, Maharashtra, there was fierce stone pelting on a religious pilgrimage last night. In the incident, several policemen are said to be injured. Watch the full news in detail.

Advertisement
Advertisement