scorecardresearch
 
Advertisement

India Today Conclave: 2014 का चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी ने क्या कहा था? पीयूष गोयल ने बताया

India Today Conclave: 2014 का चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी ने क्या कहा था? पीयूष गोयल ने बताया

India Today Conclave: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत की. पीयूष गोयल ने राजनीति के साथ-साथ भारत की अर्थव्यवस्था पर भी बात की. पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के लिए हम सब बराबर हैं. 2014 से आज तक प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोई निर्णय चुनाव को सामने देखते हुए, राजनीति से प्रेरित होकर नहीं लेना है. देखें.

Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal attended the India Today Conclave. Piyush Goyal talked about politics as well as India's economy. Piyush Goyal said that we are all equal for the Prime Minister. From 2014 till today, the Prime Minister has said that any decision should not be taken politically, keeping the elections in front. Watch.

Advertisement
Advertisement