scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में आज से अनलॉक शुरू, क्या है रियायतों का 5 लेवल? देखें

Maharashtra में आज से अनलॉक शुरू, क्या है रियायतों का 5 लेवल? देखें

महाराष्ट्र में भी आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पूरे प्रदेश में कोरोना के केस के हिसाब से अनलॉक का फाइव लेवल प्लान तैयार किया गया है. जिन जिलों में कोरोना के केस और संक्रमण दर कम है, वहां पहले जैसी छूट दी गई है. इसमें ठाणे समेत 10 जिले शामिल हैं. यहां दुकानें, मॉल, थियेटर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की इजाजत दी गई है. वहीं राजधानी मुंबई अभी लेवल 3 में है, जहां जरूरी सामान की दुकानें शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी. मॉल्स, थियेटर बंद रहेंगे. देखें वीडियो.

Maharashtra is all set to ease curbs from today under the 5-level unlock plan. The state will witness the easing of Corona curfew restrictions in a phased manner, based on the positivity rate and occupancy of oxygen beds in hospitals. Mumbai is in Level-3, which means only partial re-opening will happen in the city. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement