दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन की वजह से विदर्भ के संतरे सड़कों पर फेंक रहे हैं. दिल्ली की आजाद मंडी बंद होने से अमरावती से जाने वाला संतरा यही सड़ रहा है. पिछले साल यही संडे को 30 से ₹40 दाम मिला था तो इस साल 7 से 15 रूपये दाम मिल रहा है. इस बार विदर्भ में संतरे की बंपर फसल हुई है. महाराष्ट्र में एक लाख 27 हजार हेक्टेयर पर संतरे की फसल की जाती है.सबसे बड़ी संतरा मंडी विदर्भ के अमरावती में है. कृषि कानून पर चल रही जंग में इन किसानों को लगता है कि एमएसपी मिलना जरूरी है. हांलाकि संतरों पर एमएसपी नहीं होता.