scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Violence: अमरावती में लगा कर्फ्यू, इंटरनेट बंद, देखें ताजा हालात

Maharashtra Violence: अमरावती में लगा कर्फ्यू, इंटरनेट बंद, देखें ताजा हालात

पूर्वोत्तर में त्रिपुरा से एक चिनगारी भड़की और इस चिनगारी ने देखते ही देखते करीब साढ़े तीन हजार किलोमीटर दूर महाराष्ट्र को झुलसा डाला. महाराष्ट्र के हालात कुछ ऐसे ही हैं. पिछले तीन दिनों से यहां के 4 से 5 जिले हिंसा और आगजनी की चपेट में हैं. अमरावती में हालात ज्यादा खराब हैं, यहां कल से कर्फ्यू लगा दिया गया है, इंटरनेट भी बंद करना पड़ा. नांदेड़, वाशिम, नासिक, अमरावती में पिछले तीन दिनों में दुकानें बंद हुईं, बाजार बंद हुए, प्रदर्शन हुए, पथराव हुआ, आगजनी हुई, लाठीचार्ज हुआ और आज नौबत कर्फ्यू तक आ गई. कर्फ्यू अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा, मेडिकल इमरजेंसी के अलावा लोगों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. देखें अलग-अलग जगहों से ताजा हालात.

The violence that started in Tripura reached and burned some districts of Maharashtra. For the last three days, violence took place in some districts. The situation is worse in Amravati, curfew has been imposed here since yesterday, the internet also had to be shut down. There were protests, stone pelting, arson, lathi-charge, and today curfew has been imposed. Watch ground report.

Advertisement
Advertisement