महाराष्ट्र के अकोला में देर रात दो समुदाय के लोग सड़क पर उतर आए. दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ. ताजा जानकारी के मुताबिक 7-8 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक धर्म विशेष को लेकर एक अफवाह की वजह से तनावपूर्ण हाालत पैदा हो गये. उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
People from two communities had violent clashes in Akola, Maharashtra. There was stone pelting from both sides. According to the information, 7-8 vehicles were set on fire. The police had to use force to control the miscreants.