scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Water Crisis: घर में पानी की कमी थी, तालाब गए परिवार की डूबकर हुई मौत!

Maharashtra Water Crisis: घर में पानी की कमी थी, तालाब गए परिवार की डूबकर हुई मौत!

मुंबई से कुछ ही दूर स्थित डोंबिवली के संदप पाड़ा के देसले पाड़ा गांव में एक ही परिवार के ये तीन बच्चे और दो महिलाएं पानी की कमी की भेंट चढ़ गए. मीरा गायकवाड़ अपनी बहू अपेक्षा गायकवाड़ और पोतों मयूरेश (15), मोक्ष (13) और नीलेश गायकवाड़ (15) के साथ गांव में खदान के पास स्थित इस तालाब में कपड़े धोने गई थीं, पर ये पांचों घर जिंदा वापस नहीं लौट सकीं. इस हादसे का एक दुखद पहलू ये भी है कि देसले पाड़ा के पुलिस इंचार्ज सुरेश गायकवाड़ के पास जब इस हादसे का फोन गया तो उन्हें क्या पता था कि जो लोग डूबे हैं वो उनकी पत्नी, बहू और पोते हैं. देखें जल संकट पर आधारित ये रिपोर्ट.

3 children and 2 women of the same family went to a pond to wash clothes. All of them drowned in the pond and died. This accident happened due to a water crisis in Maharashtra. The state is going through a severe water crisis. People here are totally dependent on the water tankers. Watch this report.

Advertisement
Advertisement