scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में लू लगने से मौत पर सियासत तेज, विपक्ष का सरकार पर वार

महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में लू लगने से मौत पर सियासत तेज, विपक्ष का सरकार पर वार

नवी मुंबई में 12 लोगों की लू लगने से मौत हो गई. महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में शामिल होने घंटों धूप में बैठे रहे थे लाखों लोग, इससे कई लोग बीमार भी पड़ गए. नवी मुंबई के खारघर के मैदान में लाखों की भीड़ जमा हो गई थी. आरोप लग रहे हैं कि इतने सारे लोगों के लिए सुविधाओं का इंतजाम नहीं था. विपक्ष आरोपों की झड़ी लगा रहा है सरकार से जवाब देते नहीं बन रहा.

Politics stirred over 12 deaths in Maharashtra due to heat stroke while attending a program of the Maharashtra Bhushan Award ceremony in Navi Mumbai. Meanwhile, many have fallen sick and admitted in the hospital. Now, the opposition has raised various allegations on the Government.

Advertisement
Advertisement