scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Weather: महाराष्ट्र में नागपुर, चंद्रपुर पर बाढ़ की मार, उफनती लहरों में फंसे लोग

Maharashtra Weather: महाराष्ट्र में नागपुर, चंद्रपुर पर बाढ़ की मार, उफनती लहरों में फंसे लोग

Maharashtra Weather: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में करीब एक हजार लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. महाराष्ट्र में नागपुर, चंद्रपुर बाढ़ की मार झेल रहे हैं, पिछले तीन चार दिनों से महाराष्ट्र के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. बच्चे को गोद में उठाए चंद्रपुर और तेलंगाना के बार्डर पर स्थित पोडसा गांव के रहने वाले श्यामराव का ये वीडियो वायरल है. भारी बारिश में बाढ़ में कई किसान फंस गए जिन्हें NDRF ने रेस्क्यू किया. वहीं, गांव में कोई स्वास्थ सेवा नहीं थी, गांव के चारों तऱफ पानी भरा होने से कई लोगों को दिक्कत हो रही है. देखें ये वीडियो.

Maharashtra is badly hit by the torrential rains. Many roads have been blocked and people are not able to move from one place to another. Nagpur and Chandrapur of Maharashtra is also suffering from heavy rains. There is a flood-like situation in Chandrapur. Amid the floods, many farmers were stranded in the heavy rains who were safely evacuated by the NDRF team. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement